विपुल झा लेकर आ रहे है 'ट्रिपल तलाक '
January 16, 2017ऑर्चिड क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लकी मिश्रा द्वारा निर्माण किया जा रहा है.विपुल झा का कहना है ” मनोरंजन ,लव स्टोरी ,एक्शन के लिए कही फिल्मे बनती है लेकिन ट्रिपल तलाक जैसी इस गंभीर मुद्दे पर मुझे फिल्म बनाने का मौका मिला है जिसके लिए मैं काफी उत्त्साहित हूँ और मैं पूरी कोशिश करूँगा की समाज में इस प्रथा को दूर करने में मेरी फिल्म जितनी सफल साबित हो पाए .क्योंकि फिल्म समाज का आईना होता है और मेरी फिल्म में समाज से जुडी कई बातो को दर्शक देखेंगे .” ]]>