Rohit Shah Birthday Celebrated At Khesarilal Yadav Film Set

Rohit Shah Birthday Celebrated At Khesarilal Yadav Film Set

July 6, 2018 Off By admin

   सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले रोहित शाह ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया है. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग के सेट पर उनका जन्मदिन खेसारी लाल यादव के साथ मना, यह सब रोहित के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा एहसास था. वह बेहद उत्साहित लहजे में कहते हैं ”मेरा जन्म ४ जुलाई १९९३ को हुआ था. और अपने बर्थडे के मौके पर सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने जो मेरा हौसला बढ़ाया, मुझे जन्मदिन की मुबारकबाद दी, वह मेरे लिए यादगार रहा. यह बर्थडे मेरे जीवन का सबसे स्पेशल बर्थडे बन गया. सुपर स्टार खेसरीलाल यादव के अलावा काजल रघवानी, शिखा मिश्रा, कुसुम सिंह, इंद्र शाह, प्रचारक अखिलेश सिंह ,बबलू पाण्डेय,, रोहन शाह, पंकज सिंह,  संजय विश्वकर्मा, अंगद चौहान, विजय गुड्डू का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे बर्थडे पर ढेर सारी शुभकामनाये दीं.’ —–Akhlesh Singh (PRO)]]>