Soniya  Bansal A Beauty With Brain In Bollywood From Army Background

Soniya Bansal A Beauty With Brain In Bollywood From Army Background

October 28, 2018 Off By admin

  Her destiny brought her to the glamorous world of Bollywood in Mumbai, where she did some fashion shows for Filmfare and Lakme, she has also done many TV Ad Films, which carved her way to entry in Bollywood, she got her first break in film “100 Crore” in lead role with Rahul Roy, Shakti Kapoor, Vishal Mohan and Pankaj Berry, Soniya’s “upcoming film is ‘Naughty Gang’, Soniya also appeard in Webseries of Netflix, Two video song for Zee and Venus Company. It is just beginning, without any Godfather in glamour world and in such a tender age, she is being noticed by film makers, let’s hope for another Priyanka Chopra in making “SONIYA BANSAL”. Soniya Bansal can be contacted on What’s App No 90043 90810, INSTA ID-soniyaofficial123 E-mail address soniyabansal490@gmail.com [embed]https://youtu.be/iIVDGmAWzjc[/embed] सोनिया बंसल, एक अभूतपूर्व सुन्दरी, की दस्तक बॉलीवुड में। आगरा के बी एस एफ अफसर बैजनाथ बंसल की सुपुत्री सोनिया बंसल, बॉलीवुड में अपना स्थान बनाने की ओर अग्रसर है। कानपुर से पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी कर, अपने दोस्तों की प्रेरणा से मंडी हाउस जॉइन किया, इसमें उसके पिता बैजनाथ एवं माता संतोषी देवी बंसल एवं बहने प्रिया और आरती बंसल का भरपूर सहयोग रहा है। विधि का विधान उसे मुम्बई के ग्लैमर की दुनिया बॉलीवुड में ले आयी। यहाँ फ़िल्मफ़ेअर और लैक्मे के लिए फैशन शो में शामिल होने के साथ टी वी के लिए विज्ञापन फिल्मों में काम किया, जिससे बॉलीवुड में उसका मार्ग प्रशस्त हुआ। नतीजा उसे पहली फ़िल्म “१०० करोड़” में हीरोइन के रूप में अनुबंधित किया गया, जिसमे वह राहुल रॉय, शक्ती कपूर, विशाल मोहन एवं पंकज बैरी के साथ लीड रोल निभाया, और अब उसकी आने वाली फिल्म है ‘नॉटी गैंग’ है। इसके अलावा सोनिया ने ‘नेटफ्लिक्स’ के लिए वेबसिरिज किया, और ज़ी एवं वीनस कंपनी के लिए दो वीडियो सॉन्ग भी किये। यह तो सिर्फ शुरुआत है, इतनी कम उम्र में कई फिल्ममेकर्स की निगाहों में सोनिया आ चुकी है, के उसके उज्ज्वल भविष्य में कोई संदेह नहीं है। मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बाद आर्मी बैकग्राउंड से एक और अभिनेत्री सोनिया बंसल का आगमन, निस्संदेह आशाएं दिलाती हैं। सोनिया बंसल को वाट्सएप नम्बर 90043 90810, इंस्टाग्राम soniyaofficial123, और ईमेल soniyabansal490@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।]]>