Chandani Singh Video Album Crosses 23 Crore Views Reaches On Top 3 Ranking On Youtube
March 19, 2019चांदनी सिंह और खेशारीलाल यादव के उपर फिल्माये गयेइस गाने के म्युजिक विडियो को आदिशक्ती फिल्म प्राईवेट लिमिटेड ने जारी किया है। एलबम केनिर्माता हैं मनोज मिश्रा और स्वर दिया है खेशारीलाल यादव ने। मिलते मरद एलबम को निर्देशित किया है किशोर जी ने तथा गीत लिखा है पवन पांडे ने। सहयोग दिया है रवि जी ने। अपने एलबम को मिली इस शानदार सफलता पर चांदनी सिंह काफी खुश हैं वह कहती हैं इस एलबम ने मुझे नयी पहचान दी थी और मुझे खुशी है कि लोग इसे खुब पसंद कर रहे हैं। मैं इसको नंबर वन पोजिशन पर पहुंचने की इच्छा रखती हूं। चांदनी सिंह इस सफलता के लिये खेशारीलाल यादव, आदिशक्ती फिल्म प्राईवेट लिमिटेड, निर्माता मनोज मिश्रा और दर्शकों का भी आभार मानती हैं। ————शशिकांत सिंह]]>