Avinash Dubey Dev To Play Opposite Renuka Sharma In Coming Film Tere Sangh Yaara
May 24, 2019एक्ट्रेस रितिका शर्मा ने कहा कि उन्हें फिल्म के हीरो अवनीश दुबे देव का आत्मविश्वास पसंद आया. मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी. फिल्म में सेकण्ड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही अनीता राय ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. फिलहाल एक्टिंग सीख रही हैं. निर्माता सुरेश राय ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है. जून में मुंबई में इसकी शूटिंग होगी और आगे भी वह और फिल्मे बनाना पसंद करेंगे. लेखक मनोज पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि उन्हें फिल्म के डायरेक्टर हबीब सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. जब मैं इनके साथ सीन पर डिस्कस करता हूँ तो इनका इनपुट कमाल का होता है. हालाँकि यह एक ट्रायंगल लव स्टोरी है मगर इसकी प्रस्तुति अलग होगी. डायरेक्टर मोहम्मद हबीब ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी और इसे सितम्बर एंड तक रिलीज़ करने का इरादा है.बाकी कलाकारो का चयन जारी है।]]>