Smriti Sinha becomes the first Bhojpuri actress to walk the ramp at Bombay Times Fashion Week

Smriti Sinha becomes the first Bhojpuri actress to walk the ramp at Bombay Times Fashion Week

December 22, 2020 Off By admin

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैम्प वॉक करने वाली पहली भोजपुरी अभिनेत्री बनी स्मृति सिन्हा

स्मृति सिन्हा का बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक  रैम्प शो में जलवा । जी हां दरअसल वह पहली ऐसी भोजपुरी अभिनेत्री बन गई हैं जिन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैम्प पर वॉक क़िया है। स्मृति सिन्हा ने मिसेज निरदर्शना गीवानी के ट्रस्ट को सपोर्ट करने के लिए यह वॉक क़िया। आपको बता दें कि बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 15 दिसम्बर 2020 को दादर के आईलैंड सिटी में आयोजित किया गया था। अंकीबाई घमंडिराम ट्रस्ट को सपोर्ट

करने और “पिलर्स ऑफ हियुमनिटी” को शोकेस करने के लिए स्मृति सिन्हा ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए रैंप वॉक क़िया। उल्लेखनीय है कि बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक पूरे हिंदुस्तान के सबसे प्रतिष्ठित फैशन शोज़ में शुमार किया जाता है।

      

भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ वहां बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल, कोरियोग्राफर गणेश आचार्या, डिजाइनर निशा जामवाल, जसलीन गुनेचा, दिव्यंक श्रॉफ सहित बहुत सारे दिग्गज कलाकार भी थे। बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के आयोजकों ने कोविड 19 का ध्यान रखते हुए इस फैशन शो को तमाम सावधानियों और सुरक्षा गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए क़िया।