खेसारी लाल और काजल  की 'मेहंदी लगा के रखना ' ३ फरवरी को होगी प्रदर्शित 

खेसारी लाल और काजल  की 'मेहंदी लगा के रखना ' ३ फरवरी को होगी प्रदर्शित 

January 2, 2017 Off By admin

mehandi-laga-ke-rahna भोजपुरी फिल्मो के महाखलनायक अवधेश मिश्रा पहली बार इस फिल्म में खेसारी लाल के पिता की भूमिका निभा रहे है .अब तक लगभग हर फिल्म में खेसारी और अवधेश मिश्रा एक दूसरे के दुश्मन के रूप में ही दर्शको के बिच नजर आये है लेकिन पहली बार एक पिता और बेटे के रूप में दर्शको के बिच यह दोनों कलाकार नजर आएँगे .कई हिट फिल्मे दे चुकी खेसारी और काजल की जोड़ी इस फिल्म के साथ फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’,दुलहिन गंगा पार के’ में भी नजर आएगी जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी. ]]>