AUSTRALIA'S AROMAS CAFE AND BISTRO NOW IN OSHIWARA
August 20, 2018Currently, Aromas have several branches in Mumbai with launch of few more outlets on cards. General Manager Abhishek Gaba who spoke to media was optimistic about the success of the Aromas brand. ओशिवारा के ” अरोमास कैफे ऍन्ड बीस्टरो ” में बीयर एंड वाईन के लांच पर सितारों की महफ़िल शाहरुख खान की फ़िल्म परदेस और धर्मेंद्र, सन्नी देओल और बॉबी देओल की फ़िल्म “अपने” के लेखक और प्रीति जिंटा और सन्नी देओल की आने वाली फिल्म “भैय्या जी सुपर हिट” के डायरेक्टर नीरज पाठक, मुकेश ऋषि, विंदू दारा सिंह जैसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ मुम्बई के अंधेरी ओशिवारा में स्थित “अरोमास कैफे” में ‘बीयर एंड वाईन’ के लांच पर मौजूद थीं। अरोमास कैफे के जीएम (ऑपरेशन्स) अभिषेक गाबा ने मुकेष ऋषि को केक खिलाकर इस नई पहल की शुरुआत की। अभिषेक गाबा ने मीडिया को बताया कि अरोमास कैफे की मुम्बई आधा दर्जन शाखाएं हैं। अब ओशिवारा ब्रांच में न केवल खाना और कॉफी मिलेगी बल्कि बियर और वाइन भी मौजूद होगी। उन्होंने आगे बताया कि यहां चीज़ों के दाम न तो बहुत ज़्यादा हैं और न बहुत कम। यहां वेज और नॉन वेज दोनो किस्म की खाने की चीजें मिलती हैं। ओशिवारा एक ऐसा इलाका है जहां रिहायशी लोग भी आते है तो कॉरपोरेट से जुड़े लोग भी, साथ ही यह फ़िल्म इंडस्ट्री का भी केंद्र है । ओशिवारा में स्थित “अरोमास कैफे” में ‘बीयर एंड वाईन’ के लांच के अवसर पर कई मेहमान, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, मीडिया कर्मी मौजूद थे। सब ने इसके खाने पीने की चीज़ों की प्रशंसा की, कुछ अलग डिशेज़ भी यहां मौजूद हैं। यहां जल्द ही एक सेलेब्रिटी शेफ के साथ कुछ विशेष अरेंजमेंट भी करने का इरादा जीएम अभिषेक गाबा रखते हैं। छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई]]>