A Grand Holi Bash Celebrated at ULLU
March 24, 2019उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग ‘ ग्रैंड उल्लू होली बैश ‘ वैसे तो पूरे भारत वर्ष में होली की धूम रहती है । लेकिन बॉलीवुड में इस रंगोत्सव को बड़े अनोखे अंदाज में मनाया जाता है जहां सभी बड़े छोटे कलाकार , निर्माता , निर्देशक सहित सभी तकनीशियन जमकर होली खेलते हैं । इस अवसर पर अंधेरी में उल्लू एप के मैनेजिंग डायरेक्टर विभु अग्रवाल ने अपने सभी कलाकारों के संग पूरे उत्साह के साथ होली का आनंद उठाया । इस होली उत्सव में सुधांशु पांडे , अमन वर्मा, अमर उपाध्याय, आकाश दाभाड़े, मनीष रायसिंह , नीतू वाधवा, गौरव शर्मा, शफाक़ नाज़, कैटी इक़बाल, जाज़ सोढ़ी , पूजा दीक्षित , हेमंत चौधरी , हर्षिता गौर , खुशी मुखर्जी , हितेन तेजवानी , डेबोलिना भट्टाचार्जी , यश पंडित, पारस मदान , अतुल भल्ला , पूनम राजपूत , पौलोमी मजूमदार , इशू गंभीर जैसे टीवी और फ़िल्म कलाकार शामिल हुए और विभु अग्रवाल को धन्यवाद कहा । बता दें कि उल्लू एप पर वेब सीरीज ‘ डांस बार और तनुश्री दत्ता अभिनीत इंस्पिरेशन ‘ के साथ कई वेब सीरीज को देखा जा सकता है । आने वाले समय में नामचीन अभिनेताओं के अभिनय से सजी कंटेंट बेस्ड वेब सीरीज उल्लू एप पर दिखाई देगा । ——-Wasim Siddique- Fame Media]]>