Promotion Of Film Antervyathaa Continues Lavish Press Conference Held In Mumbai
December 24, 2019After winning many awards in many film festivals, now the film ”Antervyathaa” is being released in theaters on 3rd January 2020. The promotion of the film is running loudly. A big press conference for this film was held recently in Mumbai, where singer composer Tochi Raina, Hemant Pandey, Kuldeep Sareen, Gulshan Pandey, director Keshav Arya, producer Dinesh Ahir and co-producer Akshay Yadav were present.
So far, it has received 8 awards in 14 film festivals, including Best Debut Film Maker, Best Director, Best Actor.
Keshav Arya has been in the film industry for almost 10 years. He is very excited about the release of this film. Keshav while talking to the media here said that from the very beginning, I have got full support of the actors. Releasing the film today is a big challenge in itself. But producers Dinesh Ahir, Bharat Kavad, Deepak Vashisht and co Producer Akshay Yadav made the challenge easy. With their support, the film is going to be released in the cinemas of All India.
Talking to the media here, Hemant Pandey said that the theme of this film is different, completely different from all my films. I am playing the character of a policeman, there are interesting scenes in it.
Gulshan Pandey said that the misfortune of the industry is that piracy happens here, so I will appeal to the audience that you go to the theater. Today it is difficult to produce and release low budget films because of the corporate system. There is an appeal to the audience that you must go and watch this film in the cinema house.
Kuldeep Sareen says that it is a movie of efforts. Everyone has worked very hard for this movie. You can watch this movie in the theater and I can tell you that you will connect to its story.
Kabira fame Tochi Raina has given beautiful music in this film. Keshav Arya said that I would like to thank Tochi ji that he has given music without any money.
At the same time, Tochi told here that I left home at the age of 12, my Guru Ji was bade Ghulam Ali Khan. Even today, I wake up at three in the morning for riyaaz. Music is worship for me. Today’s songs come and go, it is a matter of concern.
Hemant Pandey, Kuldeep Sareen, Gulshan Pandey, Veena Chaudhary and Keshav Arya have performed amazing roles in the film. Describing the one-liner of the film ”Antervyathaa” made under the banner of Susheela Media Tech Private Limited and New Prech Resound Enterprises Keshav Arya said that ‘Every human has an intuition, the film is based on this one liner. We often lie in our childhood, but it remains in our mind that we have lied and the person keeps on realizing the mistake of telling that lie. A person can hide his mistakes from other people, but he cannot hide it from himself.
The director and actor of the film, Keshav Arya, has made the film ”Antervyathaa” with great effort and dedication. I had many difficulties to make it, but it is finally releasing in the movie theater.
फिल्म ‘अंतर्व्यथा’ का प्रोमोशन जोर शोर से जारी, मुंबई में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
कई फिल्म फेस्टिवल्स में कई अवॉर्ड जीतने के बाद अब फिल्म ‘अंतर्व्यथा’ 3 जनवरी 2020 को थियेटर में रिलीज हो रही है. फिल्म का प्रोमोशन जोर शोर से चल रहा है। आज इस फिल्म के लिए मुंबई में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां पे सिंगर संगीतकार तोची रैना, हेमंत पांडे, कुलदीप सरीन, गुलशन पांडे, निर्देशक केशव आर्या, निर्माता दिनेश अहीर और सह निर्माता अक्षय यादव उपस्थित थे।
अब तक 14 फिल्म फेस्टिवल्स में इसे ८ अवार्ड्स मिल चुके हैं जिसमे बेस्ट डेब्यू फिल्म मेकर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर के अवार्ड शामिल हैं.
केशव आर्य लगभग 10 वर्षो से फ़िल्म इंडस्ट्री में है। वह इस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. केशव ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुरू से ही मुझे एक्टर्स का पूरा सपोर्ट मिला है। फिल्म रिलीज़ करना आज अपने आप में बड़ा चैलेंज है। लेकिन प्रोड्यूसर दिनेश अहीर, भरत कवाड़, दीपक वशिष्ठ और को प्रोड्यूसर अक्षय यादव ने इस चैलेंज को आसान बना दिया। इनकी मेहनत से फ़िल्म आल इंडिया के सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है ।
हेमंत पांडे ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस फ़िल्म का विषय अलग है, मेरी तमाम फिल्मों से एकदम अलग है। हम पुलिस वाले हैं, इसमें रोचक सीन हैं।
गुलशन पांडेय ने कहा कि इंडस्ट्री का दुर्भाग्य है कि यहां पायरेसी होती है, इसलिए मैं दर्शकों से अपील करूंगा कि आप थियेटर में जाएं। कॉर्पोरेट सिस्टम की वजह से आज छोटी फिल्मों का बनना और रिलीज़ होना मुश्किल है। दर्शकों से अपील है कि आप यह फिल्म सिनेमा घर मे जाकर जरूर देखें ।
कुलदीप सरीन इस मूवी को लेकर कहते है कि ये प्रयासों की मूवी है । सभी ने इस मूवी के लिए बोहोत मेहनत की है । आप इस मूवी को थिएटर में जाकर देखिये ओर में दावे से कह सकता हूँ कि इसकी कहानी आपको अपने से मिलती जुलती लगेगी ।
इस फ़िल्म में कबीरा फेम तोची रैना ने खुबसूरत संगीत दिया है. केशव आर्या ने कहा कि मै तोची जी का धनव्याद कहना चाहूंगा कि उन्होंने बिना किसी पैसे के म्यूज़िक दिया है।
वहीं तोची ने यहां बताया कि मैंने 12 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, बड़े गुलाम अली खान मेरे उस्ताद रहे हैं। आज भी मै सुबह तीन बजे उठकर रियाज़ करता हूं। मेरे लिए म्यूज़िक इबादत है। आजकल के गाने आते है और जाते हैं यह चिंता का विषय है। आज का साउंड आपको बेचैन कर देता हैं।
फिल्म में हेमंत पाण्डेय, कुलदीप सरीन, गुलशन पाण्डेय , वीना चौधरी और केशव आर्या ने गज़ब की अदाकारी की है। सुशीला मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई फिल्म ‘अंतर्व्यथा’ की वन लाइनर बताते हुए केशव आर्या ने कहा कि ‘ हर इंसान की एक अंतर्व्यथा होती है फिल्म इसी वन लाइनर पर बेस्ड है. हम बचपन में अक्सर झूठ बोल देते हैं, लेकिन मन में यह लगा रहता है कि हमने झूठ बोला है और सारी उम्र इंसान उस झूठ बोलने की गलती को महसूस करता रहता है. अपनी गलतियों को तो इन्सान दुसरे लोगों से छुपा सकता है, लेकिन वह उसे अपने आप से नहीं छुपा पाता. इन्सान को अपनी उस गलती के नतीजे में पैदा हुए अंदरूनी वेदना को झेलना ही पड़ता है। उसे अपने आप से जद्दोजहद करनी ही पड़ती है। यह मूवी यही दर्शाती है.”
फिल्म के निर्देशक और एक्टर केशव आर्य ने बड़ी मेहनत, लगन और शिद्दत से फिल्म ‘अंतर्व्यथा’ बनाई है. इसे बनाने में मुझे कई मुश्किलें आईं, मगर आखिरकार फिल्म थिएटर में रिलीज़ हो रही है।”