प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य और इला पांडेय की भोजपुरी फिल्म घर संसार की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में
May 12, 2022अभिनेत्री से फिल्म निर्मात्री बनी इला पांडेय की होम प्रोडक्शन आर्यावर्त मीडिया क्रिएशन बैनर के तले यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव, मिष्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य, प्रीति मौर्य स्टारर भोजपुरी फिल्म “घर संसार” की शूटिंग वाराणसी में शुरू कर दी गई है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले विधिवत पूजा अर्चना करके शुभ मुहूर्त ग्राम छाहीं, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में किया गया, उसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ इला पांडेय के हाथों क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग का पहला शॉट लिया गया।
इस फिल्म के हीरो सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव हैं। वे इस फिल्म में एक अलग तेवर में नजर आने वाले हैं। फिल्म की हीरोईन मणि भट्टाचार्य और प्रीति मौर्य हैं। फिल्म के हीरो हिरोईन की लाजवाब केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। यह फिल्म एकदम साफ-सुथरी पूरे परिवार को एक साथ देखने लायक फिल्म बनाई जा रही है। अभिनेत्री से फ़िल्म निर्मात्री इला पांडेय इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।
सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म घर संसार की प्रोड्यूसर इला पांडेय हैंटैलेंटेड डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं। फिल्म की कथा स्व. असलम शेख, पटकथा इश्तियाक शेख बंटी, संवाद दिलीप कुमार रावत ने लिखा है। फ़िल्म के संगीतकार साजन मिश्रा, अजय त्रिपाठी हैं। डीओपी सुमित सचदेवा, डांस मास्टर सोनू, आर्ट डायरेक्टर शशि, प्रोडक्शन मैनजर सचिन कश्यप, प्रोडक्शन कंट्रोलर मोहित अग्रवाल, संजय कुमार यादव हैं।
वेशभूषा सृष्टि आर्ट डिज़ाइनर का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, आरआरजे मीडिया हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य, प्रीति मौर्य, इला पांडेय, राकेश बाबू, संतोष श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, सचिन श्रीवास्तव, विद्या सिंह, अपर्णा गिरी, बाल कलाकार आर्यन बाबू आदि हैं।
प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य और इला पांडेय की भोजपुरी फिल्म घर संसार की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में