'दूल्हा चोर ' का ट्रेलर हुआ रिलीज़ 

'दूल्हा चोर ' का ट्रेलर हुआ रिलीज़ 

January 7, 2017 Off By admin

dulha-chor1 dulha-chor मिथिला रत्न से सम्मानित अभिराज झा के लिखे गीतों को सुमधुर संगीत से सजाया है सुरेश आनंद ने। पार्श्वगायन पद्मश्री उदित नारायण, श्याम झा, पुष्प लता, अलका झा तथा सुरेश आनंद ने किया है। मिथिला की यह पहली फ़िल्म है जो रेड एपिक कैमरा पर शूटिंग की गई है। खूबसूरत वादियों को कैमरे में कैदकर खूबसूरत फ़िल्म बनाया है कैमरामैन संजय सिंह ने। जबकी फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, कुमार घनश्याम, कल्पना शाह, प्रतिभा पाण्डेय, अरुणा गिरी, फूल सिंह, विजय झा, अवधेश सिंह, दिलावर, अरुण सिंह, उमाकान्त, अरुणा सिंह, प्रमोद गोस्वामी, कन्हैया मिश्रा, नीलेश झा, मास्टर आयुष, मनोरमा मिश्रा, वन्दना झा, ख़ुशी, रागिनी, पंकज कामति, बबलू, मुन्नी लाल, धनंजय इत्यादि हैं। ]]>