Bin Tere Oh Sathi Re – First Look Released
January 15, 2017
इस फ़िल्म के गाने काफी प्यारे और कर्णप्रिय है जिनमे संगीत गोपाल पाण्डेय द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है संजय पाण्डेय और अरविन्द तिवारी ने.इस फ़िल्म के गाने दर्शको के बीच एस .आर. के म्यूजिक कंपनी के माध्यम आसानी से देख और सुन सकते है.इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक फ़िल्म के सभी कलाकारों और बाकि क्रू मेंबर की उपस्तिथि में किया गया ।आज के युवाओ की पसंद को ध्यान में रखकर फ़िल्म का निर्माण किया गया है ,जो दर्शको के दिलो पर राज करेगी.जबकि फिल्म का प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह को दिया गया है।फिल्म के मुख्य कलाकार है ,गौरव झा, रितु सिंह, संजय वर्मा ,,आईटम गर्ल ग्लोरी मेहनता इत्यादी हैं। ]]>