यश कुमार की 'रुद्रा' की शूटिंग संजान में शुरू
January 16, 2017‘रुद्रा ‘ इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मन गुप्ता और जय प्रकाश सर्वगल्ला है वही निर्देशन राकेश भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है.फिल्म का लेखन जय प्रकाश सर्वगल्ला द्वारा किया गया है .इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत एस.कुमार द्वारा दिए गए है .साई श्रद्धा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में ,यश कुमार, निशा दुबे ,रिचा दीक्षित ,के साथ अवधेश मिश्रा ,देव सिंह,राधे मिश्र, दीपक सिन्हा ,किरण यादव,रेनू पांडेय,श्रवण तिवारी और ग्लोरी मोहन्ता जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने चेहरे नजर आएँगे . ]]>