Swadeshi Runway will Promote Indian Tradition & Culture – Sonia Mayer
September 19, 2017सोनिया मेयर्स के अनुसार आज फैशन शो के नाम पर सभी कंपनियां और ब्रांड विदेशी रंग में ढलकर पश्चिमी सभ्यता की नुमाइश में लगी हुई हैं और साथ ही फैशन जगत में आने को आतुर नए लड़के लड़कियों का आर्थिक रूप से शोषण भी कर रही है । सोनिया का कहना है कि मैं फैशन इंडस्ट्री में पंद्रह साल से हूँ और महसूस किया हूँ कि सभी बड़े डिज़ाइनर ने भारतीय संस्कृति को अनदेखा किया है । अब मेरा उद्देश्य पूरे भारत के पारंपरिक वेशभूषा और मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को सभी शहरों के नए मॉडल के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है । हम स्वदेशी रनवे के अंतर्गत 29 शहरों में जाकर ऑडिशन लिए हैं और सभी लड़के लड़कियों को फैशन जगत में स्थापित करने के लिए फ्री ट्रेनिंग देने का प्लान बनाये हैं । मुझे अपार खुशी है कि मेरी इस नायाब प्रयास में कत्थक कली प्रसिद्ध नृत्यांगना लता सुरेंद्र भी जुड़ी हैं जिससे हम भारतीय संस्कृति की शान लोक कला को भी नए जनरेशन के बीच रखेंगे । सोनिया ने कहा प्रचारक रमाकांत मुंडे जी के काम से मै बहोत खुश हु। छायाकार : रमाकांत मुंडे ]]>