Nilofer-E Aabi International Film Festival organised by the I.R. of Iran begins
July 22, 2018‘नीलोफर-ए आबी’ इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टीवल का आयोजन आई आर ईरान का प्रारंभ। इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ‘नीलोफर-ए आबी’, की शार्ट फिल्म्स की शुरुआत कल १९ जुलाई २०१८ को रविन्द्र नाट्य मंदिर से हुई। इसे ईरान के कल्चर हाउस आई आर द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर बॉलीवुड और टी वी के कई सितारे जैसे अकबर खान, अली असगर, सज्जाद डेलाफ़रोज़, रतन राजपूत और ईरानियन अदाकारा एवं निर्देशिका अजर फरामर्ज़ी के संग आई आर ईरान के डायरेक्टर ऑफ कल्चर हाउस, मुम्बई के जनाब माहदी ज़रे बीएब, फेडरेशन ऑफ फ़िल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया के अध्यक्ष किरण शान्ताराम मौजूद थे। आठ देशों के शार्ट फ़िल्म्स इस फेस्टिवल में दिखाए जाएंगे, जिसमे इंडिया से ‘मंटो की शादी’, दिखाई गई, साथ ही कई फ़ीचर फिल्में इंडिया, ईरान, रशिया, जर्मनी और टर्की से भी दिखाई जाएंगी। समारोह की शुरुआत ईरान और इंडिया के राष्ट्रीय गान से हुआ, जिसके बाद पारंपरिक रूप से दिया जलाया गया, तत्पश्चात माननीय माहदी ज़रे बीएब, किरण शांताराम, अकबर खान, अली असगर, सज्जाद डेलाफ़रोज़ और अजर फरामर्ज़ी ने इस समारोह पर अपने व्यक्तव्य दिए, साथ ही फेस्टिवल के ट्रेलर से इसका प्रारम्भ हुआ। —–Wasim Siddique (Fame Media)]]>