IAWA MRS MR MISS INDIA 2018 – Grand Crown Launch
September 4, 2018Daughter of late Mohinderpal Singh, Daljeet Kaur a resident of Paltan Bazar, Guwahati and ex student of Guwahati Commerce College, has carved a place for herself in Fashion Industry beside being an popular actress. “आइवा मिसेज़ मिस्टर मिस इण्डिया २०१८” का शानदार क्राउन सेरेमनी। दलजीत कौर “आइवा” के सहयोगी ‘7 हिल्स मानिकचंद’, साथ ही ‘लश ग्रीन रिट्रीट पोर्ट ब्लेयर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह’ व ‘साहिल ट्रेडिंग पोर्ट ब्लेयर के जरिये सम्पूर्ण भारत में नारी सशक्तिकरण के लिए सफलतापूर्वक विभिन्न आयोजन करती रही हैं। हाल ही में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इसका शानदार क्राउन समारोह ‘दी ब्लैकलिस्टेड’ में सम्पन्न हुआ। इसमें पिछले वर्ष की विजेता डॉली सोही, सिल्विया अडरफो, पलक रेवेसिया व नवोदित प्रतिभाएं दिलप्रीत कौर, सानिया शर्मा एवं तृप्ति राजपूत ने खूबसरत क्राउन का प्रदर्शन किया, इनका साथ दिया पुरुष विजेताओं ने। एक विशेष गीत महिला सशक्तिकरण पर ‘औरत’ जिसे विशु ने लिखा, आइवा द्वारा प्रस्तुत हुआ। मेहमानों में मानिकचंद के हस्सू कपासी, रिमांड होम गुजरात के सुपरिटेंडेंट नवीन बारोट, अमर सिने प्रोडक्शन के अमरजीत, गीतकार अनवर सागर, एवं प्रेशा क्रिएशन के प्रेम गड़ा उपस्तिथ थे। जन्माष्टमी के कारण एक्ट्रेस प्रीति सप्रू और योगेश लखानी नही आ सके। इस बार “मिस्टर, मिस और मिसेज़ २०१८”, में “आइवा” ने लगभग २००० से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया, इनमें से ६० लोग चुने गए जो तीन विभिन्न कैटेगरी ‘मिस्टर मिस’, ‘मिस्टर मिसेज़’ और ‘मिस्टर मिसेज़ एक्सक्लूसिव’ में सम्पन्न हुआ। इस का ग्रैंड फिनाले दस से पंद्रह सितंबर के दौरान पोर्ट ब्लेयर में समापन होगा। पूरे हिंदुस्तान में जम्मु से मणिपुर, बंगलुरू एवं पैंतीस (३५), विभिन्न शहरों में इसका ऑडीशन किया चुका है। इसके जरिये विभिन्न प्रतिभाएं सामने आएंगी, यह पीजेंट खास डोमेस्टिक वायलेंस रोकने के लिये और बेटी बचाओ के समर्थन के मकसद से हो रहा है। विजेता प्रतिभागी इन उद्देश्यों के लिए कार्य करेंगे। स्वर्गीय मोहिन्दरपाल सिंह की सुपुत्री दलजीत कौर (गुवाहाटी के पलटन बाजार की रहिवशी, एवं गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज की विद्यार्थी), एक्टिंग के बाद फैशन की दुनिया में अपनी जगह बना चुकी हैं। [embed]https://youtu.be/j94wvOi4V24[/embed] [embed]https://youtu.be/1sgYKsE2Qfg[/embed] [embed]https://youtu.be/i6AC9q1PEK0[/embed]]]>