Sunil Paul & Rakhi Sawant Starrer Wig Boss First Look Released In Mumbai
November 26, 2018
बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर सरिता सुनील पॉल और सुनील पॉल हैं। सुनील पॉल ने खुद इस फिल्म को निर्देशित किया हैं। वे फिल्म के बारे में कहते हैं कि फिल्म ‘विग बॉस’ विग पहनने वालों की कहानी है, जो हास्य से लबरेज है। इस फिल्म में कर दृश्य बेहद ही खूबसूरत और तनावमुक्त होगी। इंडिया के लोग जब इसे देखने हॉल में आयेंगे, तब वे हंसते – हंसाते ही बाहर निकलेंगे। फिल्म मल्टीस्टारर है, लेकिन जबरदस्त हास्स से भरपूर होगी। फिल्म में हमने कॉमेडियन, कोरियोग्राफर, तबलावादक समेत उन लोगों को कास्ट किया है, जिनकी एक पहचान इंडस्ट्री में कहीं न कहीं हास्य कलाकार के रूप में रही है। जैसे उपासना सिंह टीवी पर कई हास्य धारावाहिकों में अपनी कला से लोहा मनवा चुकी हैं, तो राखी सांवत का चेहरा कंट्रोवर्सी के अलावा हास्य के लिए भी जाना जाता है। एहसान कुरैशी के बारे में कुछ बोलने की तो जरूरत नहीं है। गणेश आचार्य भी कॉमेडी जोन में फिट आते हैं। यूं कहें तो यह फिल्म लोगों को खूब इंटरटेन करने वाली है, इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की यह फिल्म फरवरी 2019 में पुरे भारत में एक साथ रिलीज होगी !]]>