Producer Director Alok Shrivastava’s Film END COUNTER Releasing on 8th February 2019 All Over
January 22, 2019फिल्म ‘एंड काउंटर’ के प्रोड्यूसर आलोक श्रीवास्तव और जतिन उपाध्याय हैं, जिन्हें फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इनकी मानें तो बॉलीवुड में कॉप, क्राइम और एनकाउंटर को लेकर कई सारी फिल्में आईं, मगर यह बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी, जो एनकाउंटर का एंड करने का मैसेज दे रही है। क्योंकि कई बार देखा गया है कि एनकाउंटर में निर्दोष लोग भी मारे जाते हैं। अक्सर शहरों में एनकाउंटर के नाम पर किसी को भी गोली मार दी जाती है। यह गलत है। देश में न्यायालय है और बेहतर कानून व्यवस्था है। इसलिए फिल्म ‘एंड काउंटर’ के जरिये एनकांउटर को बंद कर एक वैकल्पिक व्यवस्था का संदेश दिया गया है। इस कहानी में ड्रामा के साथ लोकल टच दिया गया है और नार्थ के परिवेश को बखूबी दिखाया है। अब यह फिल्म रिलीज को तैयार है और 8 फरवरी से सिनेमाघरों में भी होगी। [embed]https://www.youtube.com/watch?v=tGO5Pt3NZ3M[/embed] नवजीवन हिंग प्रस्तुत एजी डिजिटल इंटरटेंमेंट की फिल्म ‘एंड काउंटर’ का एसोसिएशन गोल्ड क्वाइन इंटरटेंमेंट के साथ है। इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले खुद आलोक श्रीवास्तव ने लिखी है। फिल्म में तीन गाने हैं, जिसका लिरिक्स सोहन लाल भाटिया, कुणाल वर्मा और राहुल जैन ने तैयार किया है। म्यूजिक डायरेक्टर राहुल जैन हैं और राहुल जैन के साथ जोनिता गांधी व सोहम नाइक हैं। एक्शन दर्शन सिंह महल का है ! ————Sanjay Bhushan Patiyala]]>