Aanara Gupta Appreciated For Web Series Of Alt Balajai Hero Wardi Wala
February 9, 2019आपको बता दें कि इस सिरीज़ में निरहुआ एक दमदार पुलिसवाले के किरदार में है. इसमें आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं. यह एएलटी बालाजी इंटरटेनमेंट ऐप पर रिलीज हुई है. आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को महेश पांडे प्रोडक्शन एल एल पी द्वारा बालाजी टेलीफिल्म की सहयोगी कम्पनी ऑल्ट बालाजी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ‘हीरो वर्दी वाला’ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तेजस्वी प्रताप नाम के पुलिस ऑफ़िसर की भूमिका में हैं. हीरो वर्दी वाला का निर्माण मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है जबकि सहयोगी निर्माता हैं मुकेश पांडे. आपको बता दें कि अनारा आजकल अपनी भूमिका को लेकर बड़ी सजग रहने लगी हैं और अपने किरदारों में वैरियेशन लाना चाहती हैं। बकौल अनारा ”मुझे अलग अलग तरह के कैरेक्टर प्ले करने में मजा आता है। अपने सभी किरदार में कुछ नया करने की कोशिश करती हूं। मैं गाना भी वही चुनती हूँ, जिसमें नयापन हो। मैं अपने काम में काफी मेहनत भी करती हैं।’ —-Akhlesh Singh (PRO)]]>