Maa Ki Mamta Devi Geet Album Of Rajan Sharmila Released
September 18, 2017इस देवी गीत एल्बम के निर्माता फारूख खान तथा निर्देशक लकी शेख हैं। निर्माण व रिलीज में विशेष सहयोग सकलैन खान और नियाज़ हंटर, मनोज तिवारी बक्सर ने दिया है। माँ की ममता देवी के अलावा ग्रीन चिली फ़िल्म्स इंटरप्राइजेज से भुकुर भुकुर लाईट बारा त, बटईया मरद सहित कई म्यूजिक वीडियो आ चुका है। इसके अलावा बहुत से गाने वाले हैं और उन सबमें राजन शर्मिला यादव की आवाज़ सुनने को मिलेगा। ]]>